‘दलितों की और पिटाई हो तभी…’, कांग्रेसी नेता के इस बयान पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
People reacted like this on this statement of Congress leader
Udit Raj Viral Statement: नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के कांग्रेसी नेता उदित राज अपने एक ट्वीट के चलते जनता के निशाने पर आ गए हैं। उदित राज ने ट्वीट के माध्यम से दलितों से मंदिर नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इनकी इतनी पिटाई होती है फिर भी ये मंदिर जाना नहीं छोड़ते है। इनकी और पिटाई होनी चाहिए। कांग्रेसी नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
दरअसल, यूपी के कांग्रेसी नेता उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि “आए दिन समाचार मिलते रहते हैं कि दलितों को मंदिर प्रवेश या पूजा पाठ से रोका जाता है और पीटते भी हैं। मैं चाहता हूं इनकी और पिटाई हो तभी मंदिर जाना बंद करेंगे। जहां सम्मान न हो वहां जाते क्यों हैं?” उदित राज के इस ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है।
आए दिन समाचार मिलते रहते हैं कि दलितों को मंदिर प्रवेश या पूजा पाठ से रोका जाता है और पीटते भी हैं। मैं चाहता हूं इनकी और पिटाई हो तभी जाना बंद करेंगे। जहां सम्मान न हो वहां जाते क्यों हैं?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 9, 2022
सुनील कुमार प्रजापति नाम के एक यूजर ने लिखा कि “इसका मतलब आप मंदिर नहीं जाते हैं।” एक अन्य यूजर ने उदित राज की बात पर लिखा, “वही तो.. फिर कांग्रेस में क्यों गए.. बस कांग्रेस उनको वो कर दे तभी कांग्रेस से भागेंगे जैसे भाजपा से भी शायद वो होने बाद भागे थे? इनके लिए वो बहुत जरूरी होता है?”
लोगों ने जताई सहमति
इसके साथ ही कुछ लोगों ने उदित राज की इस बात से सहमति जताई है। सिकंदर दास नाम के एक यूजर लिखते है कि “आपका कहना सही है, लेकिन मानने वाले हैं कहां, जिस दिन समझ में आएगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। और फिर से वही जिंदगी जीने पर मजबूर होंगे। फिर कोसेंगे कि हम लोगों का अपना समाज साथ नहीं देता है।”
Read More: रायपुर में दिनदहाड़े लाखों की लूट, बाइक सवार तीन युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर को बनाया शिकार
इतना ही नहीं रमेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि, “कांग्रेस में आपका सम्मान है क्या? फिर दलित है बोलकर दरी बिछाने का काम दिया जाता है क्या। दलित जब राष्ट्र पति बन सकता है तो कांग्रेस प्रेजिडेंट क्यों नही बन सकता आंदोलन कीजिये हम आपके साथ है।” बता दें उदित राज कांग्रेस में शामिल होने से पहले भाजपा के सांसद रह चुके है। उदित राज आए दिन सोशल मीडिया पर दलितों से जुड़ी समस्याओं को उठाते रहते हैं।
Read More: बिजली संकट: गृहमंत्री ने बोला हमला, कहा- बिजली के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस

Facebook



