CG Board Practical Exam

CG Board Practical Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आज से शुरू, अनुपस्थित विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा दुबारा मौका

CG Board Practical Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आज से शुरू, अनुपस्थित विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा दुबारा मौका

Edited By :   Modified Date:  January 10, 2024 / 11:08 AM IST, Published Date : January 10, 2024/11:08 am IST

रायपुर: CG Board Practical Exam छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं आज यानी 10 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। इन परीक्षाओं की फाइल और प्रोजेक्ट छह महीने तक सुरक्षित रखी जाएंगी। आज से शुरु होने वाली परीक्षा 31 जनवरी तक ली जाएंगी। जिसके बाद 12वीं की मुख्य प​रीक्षा 1 मार्च से शुरु होगी और 10 वीं की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से होगी। इस बार साल 2024 में होने वाले परीक्षा में कुल 5.97 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Read More: Ayodhya Rammandir 2100 kg bell : क्रेन से अयोध्या लाया गया 2100 किलो का विशाल घंटा, देखकर हैरान रह जाएंगे आप 

CG Board Practical Exam माशिमं द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होगी। इस वर्ष माशिमं ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp