कोरोना का असर कम हुआ तो हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ऐतिहासिक बस्तर दशहरा, जोरों पर तैयारी
कोरोना का असर कम हुआ तो मनाया जाएगा हर्षोल्लास के साथ! Preparations for the historic Bastar Dussehra in full swing
जगदलपुर: 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरे की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसकी पहली रस्म पाठ जात्रा पूरी हो गई है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि कोरोना का असर अगर कम होता है, तो दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सकेगा। कोरोना के निर्धारित मापदंडों में कुछ रियायत की संभावनाओं को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।
बता दें कि पिछली बार कोरोना की वजह से नवरात्रि, दशहरे के साथ अन्य पर्वों में औपचारिकता निभाई गई थी। इस बार दशहरे में कुछ भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। हरियाली अमावस्या के साथ शुरू हो चुके बस्तर दशहरे पर्व में 10 सितंबर से प्रमुख रस्में शुरू होंगी, जो 13 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक फुलरथ की परिक्रमा होगी, जबकि 13 अक्टूबर को महाअष्टमी की पूजा विधि-विधान से की जाएगी।

Facebook



