राज्यसभा की रेस में सेंधमारी का डर, हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी, एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
राज्यसभा की रेस में सेंधमारी का डर,हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी: Preparations to bring Haryana Congress MLAs to CG
रायपुरः Haryana Congress MLAs to Chhattisgarh राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर अब हरियाणा कांग्रेस को खेमें में सेंध का डर सता लगाने लगा है। हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि विधायकों को राजधानी रायपुर के एक रिसॉर्ट में रखा जा सकता है। इधर विधायकों के आने के मद्देनजर अब एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
Read more : विस्तारा एयरलाइन को लापरवाही पड़ी भारी, डीजीसीए ने लगाया इतने लाख का जुर्माना…
Haryana Congress MLAs to Chhattisgarh विधायकों के आने को स्वीकारते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या का काम करती है। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए हम कांग्रेस विधायकों के साथ है। हम उनकी यहां व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के बहुत सारे राज्यों में हमारी सरकार बनी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों का खरीद-फरोख्त कर अपनी सरकार बना ली।
कांग्रेस ने अजय माकन को बनाया है प्रत्याशी
बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। माकन पर हरियाणा से बाहर का होने के भी आरोप लग रहे हैं। हालांकि जवाब में कांग्रेसियों ने भी यह कहना शुरू कर दिया है कि कार्तिकेय शर्मा भी हरियाणा के नहीं हैं। बहरहाल हरियाणा के सभी विधायकों को अब राजधानी रायपुर लाया जा रहा है।

Facebook



