Bhilai News: आतंक फैलाने वाले आरोपी का उसी के मोहल्ले में निकाला जुलूस, रास्तेभर चिल्लाते रहा अपराध करना पाप है
Procession Of The Accused
कोमल धनेसर, भिलाई:
Procession Of The Accused: चाकूबाजी सहित कई अपराधों के आरोपी का भिलाई कोतवाली पुलिस ने उसी के मोहल्ले में जुलूस निकाला। कई अपराधों में संलिप्त आरोपी शंकर रास्ते भर चिल्लाता रहा अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है। 3 दिन पहले ही आरोपी ने एक युवक को चाकू मारा था।
Read More: Dhamtari News: बस और पिकअप के बीच हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल
Procession Of The Accused: बता दें कि आरोपी शंकर आदतन अपराधी है। वहीं आरोपी पर पोक्सो सहित कई अन्य मामले भी दर्ज है। थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि इस आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है। ऐसे में मोहल्ले में उसकी दहशत को कम करने के लिए उसकी परेड कराई गई ताकि लोगों को भी संमझ आए कि बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है।

Facebook



