CGPSC Scam Latest News: PSC घोटाले के आरोपी टामन सोनवानी का साला गिरफ्तार, पत्नी के साथ मिलकर की थी बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी

PSC घोटाले के आरोपी टामन सोनवानी का साला गिरफ्तार, PSC scam accused Taman Sonawani's brother-in-law arrested

CGPSC Scam Latest News: PSC घोटाले के आरोपी टामन सोनवानी का साला गिरफ्तार, पत्नी के साथ मिलकर की थी बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी

Image Soruce-IBC24

Modified Date: January 30, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: January 30, 2025 8:02 am IST

रायपुर: CGPSC Latest News छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग घोटाला मामले के आरोपी टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी संगीता जोशी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी ने अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। रायपुर के सिविल लाईन थाना पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।

Read More : Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर जिले की महिला की मौत, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान 

CGPSC Latest News मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र जोशी से सीजीपीएससी के बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और ठगी करता था। इतना ही नहीं विशेष अनुशंसा के तहत नियुक्ति होना बताकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर समेत पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर रिश्तेदारों समेत अब तक कई 9 पीड़ितों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।

 ⁠

Read More : IT Raid in CG: इस बड़े राइस मिल ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, 24 घंटे से दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी, अब तक हुए ये खुलासे

बता दें कि लोक सेवा आयोग घोटाला मामले की जांच सीबीआई कर रही है। बीतें दिनों सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था। इसी मामले को लेकर टामन सिंह सोनवानी भी जेल में बंद हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।