Questions raised on free nursing training scheme, Minister Premsai said -

निशुल्क नर्सिंग प्रशिक्षण योजना पर उठे सवाल, मंत्री प्रेमसाय ने कहा- सरकार कर रही अच्छा काम

निशुल्क नर्सिंग प्रशिक्षण योजना पर उठे सवाल, मंत्री प्रेमसाय ने कहा- सरकार कर रही अच्छा काम Questions raised on free nursing training scheme,

निशुल्क नर्सिंग प्रशिक्षण योजना पर उठे सवाल, मंत्री प्रेमसाय ने कहा- सरकार कर रही अच्छा काम

cg vidhansabha

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 26, 2022 12:39 pm IST

Free Nursing Training Scheme: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के 5वें दिन भी हंगामेदार रहने के आसार रहा। विपक्ष प्रश्नकाल में कई सेवाओं से सरकार को घेरा गया। सदन में बस्तर के निशुल्क नर्सिंग प्रशिक्षण योजना के मामले को उठाया गया।

Read more: ऐसे पटवारियों को दिया जाएगा कंप्यूटर, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सदन में दिया जवाब

प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने सदन में सवाल उठाते हुए कहा कि 3 वर्षों में कितने विद्यार्थियों को नर्सिंग प्रशिक्षण में प्रवेश दिया गया। जवाब में मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि 95 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है।

Read more: आज से नहीं देख पाएंगे शेर-भालू, जंगल सफारी के नियमों में जल्द किया जाएगा बड़ा बदलाव 

Free Nursing Training Scheme: विधायक मोहन मरकाम ने छात्राओं को लेकर दोबारा सवाल उठाया कहा कि राशि के प्रावधान होने के बावजूद छात्राओं को क्यों यथोचित लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। विभाग की उदासीनता से बच्चों को किसी तरह का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।

मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब देते हुए कहा कि यह योजना ‘निशुल्क नर्सिंग प्रशिक्षण’ प्रदेश के 400 बच्चों के लिए है। डॉ. प्रेमसाय ने बस्तर से सम्बंधित जवाब दिए।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में