Raigarh News: शॉपिंग मुझसे शादी किसी और से…., प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने से दुखी युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Raigarh News : अभिषेक देवांगन का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। परिजनों के मुताबिक सप्ताह भर पहले तक दोनों शादी के लिए राजी थे और युवती ने लड़के के साथ शॉपिंग भी की थी।

Raigarh News: शॉपिंग मुझसे शादी किसी और से…., प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने से दुखी युवक ने उठाया खौफनाक कदम
Modified Date: December 27, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: December 27, 2025 4:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवती और उसके प्रेमी की वजह से अभिषेक ने खुदकुशी की
  • खुदकुशी करने के पहले उसने एक भावुक वीडियो भी बनाया
  • युवती ने लड़के के साथ शॉपिंग भी की थी

रायगढ़: Raigarh News, अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और होने से क्षुब्ध एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने के पहले उसने एक भावुक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने दिल टूटने का जिक्र किया। घटना के बाद अमृत के परिजन इसके लिए प्रेमिका और उसके होने वाले पति को दोषी ठहरा रहे हैं। परिजनों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है।

दरअसल नयागंज निवासी अभिषेक देवांगन का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। परिजनों के मुताबिक सप्ताह भर पहले तक दोनों शादी के लिए राजी थे और युवती ने लड़के के साथ शॉपिंग भी की थी। अनायास लड़की ने किसी और से शादी करने की बात बताई। इससे आहत होकर युवक ने घर में खुदकुशी कर ली।

युवती और उसके प्रेमी की वजह से अभिषेक ने खुदकुशी की

Raigarh News,  परिजनों का कहना है की युवती और उसके प्रेमी की वजह से अभिषेक ने खुदकुशी की है। दोनों ने मिलकर इससे काफी रकम भी खर्च कराई है। अगर मामले में दोनों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी तो सारा मामला दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

 ⁠

परिजनों ने मामले में थाने में शिकायत कर जांच की मांग की है। इधर मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि शव का पीएम कराया गया है। सभी पक्षों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं मामले की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com