Reported By: Avinash Pathak
,Raigarh News: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमकर बवाल/Image Credit: IBC24 File
Raigarh News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रस्तावित मरीन ड्राइव को लेकर लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीन ड्राइव निर्माण के दौरान तोड़फोड़ से नाराज जुट मिल इलाके के लोगों ने शुक्रवार की रात कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया। इलाके की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर बंगले के सामने पहुंची और धरने पर बैठ गई। धरने पर मौजूद लोगों ने बताया कि, नगर निगम से आज तोड़फोड़ को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें अधिकारियों ने दोबारा मेजरमेंट की बात कही थी। लेकिन, आज अचानक देर शाम उन्हें तोड़फोड़ का दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया। सुबह 8:00 बजे तक मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया।
लोगों का कहना था कि, आधी रात में नोटिस की तामिली कैसे की जा सकती है। उनका कहना था कि, तोड़फोड़ का नोटिस निरस्त किया जाए और उन्हें पर्याप्त समय दिया जाए। मामले को लेकर महिलाएं देर तक कलेक्टर बंगले के सामने डटी रही। महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल की कलेक्टर से चर्चा हुई, जिसका कोई सार्थक हल नहीं निकल पाया। मामले में एसडीएम का कहना था कि, प्रभावित लोगों की अपील सुनी गई है। जनहित में सार्थक हल निकालने के प्रयास किए जा रहे। भारी तनाव के बाद भी घरों में बुलडोजर चलाकर घरों को तोड़ा जा रहा है।
आज फिर सुबह नगर निगम की टीम घरों को तोड़ने बुलडोजर लेकर मोहल्ले पहुंची। जेलपारा और प्रगति नगर इलाके में भारी संख्या में पुलिस की टीम भी तैनात है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। बता दें कि नगर निगम ने 100 से अधिक अवैध घरों को तोड़े जाने का नोटिस जारी किया है। वहीं, अब तक तीन दर्जन से ज्यादा घरों को तोड़ा जा चुका है।