Reported By: Arun Srivastava
,Dulha Dulhan Viral News
Bride ran away an hour after wedding: राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक शादी को लेकर ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कोर्ट और मंदिर में शादी करने के ठीक एक घंटे बाद दुल्हन ने अपने ससुरालवालों को ऐसा चूना लगाया कि वो अब थाने और कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।
ये कहानी किसी फिल्म की नहीं, बल्कि हकीकत की है। भोपाल की एक युवती दिव्या से राजगढ़ जिले के ब्यावरा के बांकपुरा गांव के युवक रामगोपाल की शादी कराई गई। कोर्ट में दस्तावेज़ पूरे हुए, मंदिर में फेरे भी लिए गए, लेकिन फिर जो हुआ, उसने पूरे परिवार को हिला दिया। शादी के ठीक एक घंटे बाद जब दुल्हन की विदाई का समय आया, तो दलालों ने कहा कि दुल्हन को बाथरूम जाना है और बस! ना दुल्हन लौटी, ना दलाल। तीनों चकमा देकर मौके से फरार हो गए।
Bride ran away an hour after wedding: पीड़ित परिवार ने जब देखा कि उनके साथ धोखा हो गया है, तो उन्होंने तुरंत ब्यावरा सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन दिव्या भावभानी, दलाल गोकूल वर्मा और उसके साडू जमनालाल के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 318(4), 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। हैरानी की बात ये है कि पीड़ित के पिता हजारीलाल ने बेटे की शादी के लिए जैसे तैसे 2 लाख रुपए जुटाए थे। यही रकम शादी के बदले दलालों को दे दी गई थी। सवाल ये उठता है कि, क्या शादी के नाम पर भोपाल से ब्यावरा तक कोई फर्जीवाड़ा गैंग चल रहा है? फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।