Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए जल्दी करा लें ये काम, नहीं तो नहीं मिलेगी अगली क़िस्त, हितग्राहियों को राज्य सरकार का अल्टीमेटम

Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए जल्दी करा लें ये काम, नहीं तो नहीं मिलेगी अगली क़िस्त, हितग्राहियों को राज्य सरकार का अल्टीमेटम

Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए जल्दी करा लें ये काम, नहीं तो नहीं मिलेगी अगली क़िस्त, हितग्राहियों को राज्य सरकार का अल्टीमेटम

Mahatari Vandan Yojana/Image Sourec: IBC24

Modified Date: December 1, 2025 / 06:00 pm IST
Published Date: December 1, 2025 6:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ई-केवाईसी नहीं तो अगली किस्त नहीं
  • रायगढ़ में हितग्राहियों की चिंता बढ़ी
  • 9000 से अधिक हितग्राही अभी तक ई-केवाईसी अपडेट नहीं

रायगढ़: Mahatari Vandan Yojana:  राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को ई-केवाईसी अनिवार्य कराने का निर्देश दिया है। ई-केवाईसी नहीं होने पर हितग्राहियों को योजना की अगली किस्त नहीं मिलेगी। रायगढ़ जिले में 9 हजार से अधिक ऐसे हितग्राही हैं, जिनकी ई-केवाईसी अभी तक अपडेट नहीं हो पाई है। खास बात यह है कि दिसंबर महीने के अंत तक केवाईसी पूर्ण करनी है, इसलिए अधिकारियों के लिए हितग्राहियों के अपडेट में परेशानी बढ़ गई है।

महतारी वंदन योजना में ई-केवाईसी क्यों जरूरी

Mahatari Vandan Yojana:  दरअसल रायगढ़ जिले में 3 लाख 9 हजार हितग्राही महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहे हैं। ये वे हितग्राही हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले योजना के लिए आवेदन जमा कराए थे। राज्य शासन ने योजना के हितग्राहियों की ई-केवाईसी अपडेट करने का निर्देश दिया है। शासन ने यह भी कहा है कि ई-केवाईसी अपडेट नहीं होने पर हितग्राही योजना की अगली किस्त से वंचित रहेंगे। रायगढ़ जिले में 21,187 ऐसे हितग्राही हैं जिनकी ई-केवाईसी अपडेट नहीं है। इनमें कुछ के नाम और पते अपडेट नहीं हैं और कुछ का बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट नहीं है। शासन से मिली सूची के आधार पर महिला बाल विकास विभाग को इन सभी हितग्राहियों की केवाईसी अपडेट करनी है।

ई-केवाईसी न होने पर अगली किस्त रुकेगी ?

Mahatari Vandan Yojana:  जिले में लगभग 12,000 हितग्राहियों की केवाईसी अपडेट हो गई है, लेकिन बाकी लगभग 9,000 हितग्राहियों की ई-केवाईसी अभी भी अपडेट नहीं हो पाई है। कुछ हितग्राहियों के नाम और पते गलत हैं, तो कुछ के आधार अपडेट में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे हितग्राही परेशान हैं। इधर योजना को लेकर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि केवाईसी अपडेट के नाम पर हितग्राहियों को परेशान किया जा रहा है। उनका आरोप है कि चुनावी साल में भाजपा द्वारा फॉर्म भरवाने में अनियमितताएँ हुईं, जिसकी वजह से अब हितग्राहियों को ढूंढने में कठिनाई हो रही है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया को सरल बनाया जाना चाहिए। मामले में अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि अपडेट प्रक्रिया में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। फलक के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहक सेवा केंद्रों में कैंप लगाकर हितग्राहियों की केवाईसी अपडेट की जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। समय रहते आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।