Raigarh Gang Rape Update: पुलिस से बचकर भाग रहा था बलात्कार का नाबालिक आरोपी.. करंट लगने से मौत.. खेत पर पड़ी थी लाश

Raigarh Gang Rape accused died due to electric shock पुलिस से बचकर भाग रहा था बलात्कार का नाबालिक आरोपी.. करंट लगने से मौत..

Raigarh Gang Rape Update: पुलिस से बचकर भाग रहा था बलात्कार का नाबालिक आरोपी.. करंट लगने से मौत.. खेत पर पड़ी थी लाश

Raigarh Gang Rape accused died due to electric shock

Modified Date: August 22, 2024 / 10:22 pm IST
Published Date: August 22, 2024 10:22 pm IST

Raigarh Gang Rape accused died due to electric shock : रायगढ़: जिले के पुसौर में एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलत्कार एक मामले में नया अपडेट सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि इस पूरे वारदात में शामिल रहे एक नाबालिक आरोपी की करंट लगने से मौत हो गई हैं। यह घटना सराईपाली इलाके की हैं। मृत आरोपी के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बारें में और लोगों से पूछताछ की जा रही हैं।

Read More: Rahul Dravid in Bollywood: राहुल द्रविड़ की बॉलीवुड में एंट्री!.. पूछा, किससे कराना चाहेंगे बायोपिक?.. मिला ये दिलचस्प जवाब

मामा के घर ली थी शरण

दरअसल रेप की शिकायत मिलने के बाद एक्टिव हुई रायगढ़ पुलिस ने बलात्कार जैसे जघन्य आरोप को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि उड़ीसा के सरायपाली गांव में करंट से जिस नाबालिग की मौत हुई है वह भी वारदात में शामिल था और आठवां आरोपी था। पुलिस के मुताबिक घटना दिनांक के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और गांव में छापेमारी भी कर रही थी। पकड़े जाने के डर से आरोपी उड़ीसा के सरायपाली में अपने मामा के यहां छुपा हुआ था।

 ⁠

Read Also: Muslim Marriage Registration Bill : काजी, मौलाना नहीं अब राज्य सरकार करेगी निकाह का रजिस्ट्रेशन! मुस्लिम शादी को लेकर आ रहा नया कानून

आया करंट की चपेट में

Raigarh Gang Rape accused died due to electric shock : बुधवार की देर रात जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से आरोपी की मौत हुई है। उड़ीसा पुलिस ने घटना की पुष्टि के बाद मामले में तार बिछाने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इधर आरोपी के शव का पीएम करने के बाद उड़ीसा पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द किया, जहां देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया। एसपी का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown