Raigarh News: लूंगी पहन कर बड़े होटल में खाना खाने पहुंचा था बुजुर्ग, स्टाफ ने बाहर निकाल दिया, की खूब बेइज्जती, घटना का वीडियो भी आया सामने…
रायगढ़ जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र स्थित होटल अमाया में एक आम सी डिनर योजना अचानक विवाद का कारण बन गई, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो पारंपरिक लूंगी पहनकर आए थे, उन्हें होटल से बाहर निकाल दिया गया
Raigarh News/ image source: IBC24
- रायगढ़ के होटल अमाया में लूंगी पहनकर बैठने पर हंगामा
- बुजुर्ग लूंगी पहनकर खाना खाने पहुंचा था होटल
- बुजुर्ग को होटल प्रबंधन ने बाहर निकाला
Raigarh News: रायगढ़: छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र स्थित होटल अमाया में एक आम सी डिनर योजना अचानक विवाद का कारण बन गई, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो पारंपरिक लूंगी पहनकर आए थे, उन्हें होटल से बाहर निकाल दिया गया। घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया और पूरी कहानी जल्दी ही चर्चा का विषय बन गई।
खाना खाने लूंगी में पहुंचा था बुजुर्ग आदमी
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति सिर्फ खाना खाने होटल पहुंचे थे। परंतु, होटल प्रबंधन ने उनके लूंगी पहनने को लेकर उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा। यह कदम स्थानीय युवाओं और लोगों को बिल्कुल स्वीकार्य नहीं लगा। उन्होंने होटल के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर आवाज़ उठाई। युवाओं का कहना था कि बुजुर्ग के साथ ऐसा करना न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि पारंपरिक पोशाक और सांस्कृतिक मान्यताओं के प्रति अनादर भी है।
होटल के बाहर स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण
होटल के बाहर स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रही। लोगों ने बुजुर्ग के सम्मान की मांग की और प्रबंधन की कार्रवाई को अनुचित बताया। घटना की नजदीकी के लोग और कर्मचारियों ने बताया कि बुजुर्ग का व्यवहार शांत और सभ्य था, लेकिन होटल की सख्त प्रतिक्रिया ने मामले को बढ़ा दिया।
होटल प्रबंधन ने माफा मांगी
हालांकि, जब होटल प्रबंधन ने स्थिति की गंभीरता को समझा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, तब मामला शांत हुआ। प्रबंधन ने कहा कि यह एक गलतफहमी थी और भविष्य में सभी ग्राहकों की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



