Contract Employees News: संविदा कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने लगाई मुहर, पूरी हुई नियमितीकरण की मांग कर रहे कर्मचारियों की खुशियों से भर दी झोली

Contract Employees News: संविदा कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने लगाई मुहर, पु​री हुई नियमितीकरण की मांग कर रहे कर्मचारियों की खुशियों से भर दी झोली

Contract Employees News: संविदा कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने लगाई मुहर, पूरी हुई नियमितीकरण की मांग कर रहे कर्मचारियों की खुशियों से भर दी झोली

Contract Employees Regularization Latest News Today: भाजपा सरकार ने खोले संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के दरवाजे / Image: IBC24 Customized

Modified Date: November 7, 2025 / 01:16 pm IST
Published Date: November 7, 2025 9:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • संविदा कर्मचारियों के वेतन ढांचे में किया बदलाव
  • कर्मचारियों को एरियर मिलने की संभावना
  • कर्मचारियों का मासिक वेतन बढ़ाकर ₹24,100 कर दिया

चंडीगढ़: Contract Employees News दिवाली के बाद संविदा कर्मचारियों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन में सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। संशोधित वेतन ढांचा एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा। यानी पिछले पैसों का सरकार एरियर के रूप में भुगतान कर सकती है।

Contract Employees News दरअसल, हरियाणा सरकार ने निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत अंशकालिक एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन ढांचे में बदलाव किया है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अधिसूचना भी जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह निर्णय विभिन्न विभागों और संगठनों की ओर से प्राप्त कई मांगों के बाद लिया गया है। अधिसूचना में जिलों को सामाजिक-आर्थिक और विकासात्मक अंतर को ध्यान में रखते हुए तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

Contract Employees Salary Hike श्रेणी 1 में कितने का भुगतान

हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लेवल-1 के श्रमिकों को अब ₹19,900 मासिक, यानी ₹765 प्रतिदिन या ₹96 प्रति घंटे की दर से भुगतान किया जाएगा। इसी तरह लेवल-2 के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर ₹23,400 मासिक, यानी ₹900 प्रतिदिन या ₹113 प्रति घंटे कर दिया गया है। लेवल-3 पर 24,100 रुपये मासिक, 927 रुपये प्रतिदिन और 116 रुपये प्रति घंटे वेतन तय किया है।

 ⁠

श्रेणी-2 में कितना होगा भुगतान

श्रेणी-2 के तहत जिलों में लेवल-1 के श्रमिकों का मासिक वेतन 17,550 रुपये है तो इनके दैनिक वेतन 675 रुपये होगी और प्रति घंटा दर 84 रुपये होगी। लेवल-2 पर यह भुगतान 21,000 रुपये मासिक, 808 रुपये दैनिक और 101 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से की जाएगी। लेवल-3 के लिए 21,700 रुपये मासिक भुगतान किया जाएगा, जबकि 835 रुपये दैनिक और 104 रुपये प्रति घंटे की दरें तय की गई हैं।

श्रेणी-3 में कितने रुपये मिलेंगे

सरकार के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, श्रेणी-3 के जिलों में संशोधित दरें लेवल-1 के लिए 16,250 रुपये मासिक, 625 रुपये दैनिक और 78 रुपये प्रति घंटा होगी। इसी तरह लेवल 2 पर 19,800 रुपये मासिक, 762 रुपये दैनिक और 95 रुपये प्रति घंटे के अनुसार भुगतान किया जाएगा। लेवल-3 पर 20,450 रुपये मासिक, 787 रुपये दैनिक और 98 रुपये प्रति घंटा वेतन तय किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"