Ration Card e-KYC: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 70 हजार कार्ड धारकों का राशन बंद, इस वजह से नहीं मिल रहा एक दाना भी चावल, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसमें शामिल

Ration Card e-KYC: रायगढ़ जिले में राशन कार्ड की ई-केवाईसी को लेकर पैदा हुई तकनीकी समस्याओं के चलते हजारों परिवारों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Ration Card e-KYC: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 70 हजार कार्ड धारकों का राशन बंद, इस वजह से नहीं मिल रहा एक दाना भी चावल, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसमें शामिल

ration ekyc/ image source: IBC24

Modified Date: January 12, 2026 / 05:52 pm IST
Published Date: January 12, 2026 5:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ में राशन संकट गहराया
  • 70 हजार कार्ड धारियों का राशन रुका
  • ई-केवाईसी में तकनीकी समस्या

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में Ration Card e-KYC को लेकर पैदा हुई तकनीकी समस्याओं के चलते हजारों परिवारों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिले में 70 हजार से अधिक राशन कार्ड धारियों का दिसंबर माह का राशन रोक दिया गया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के सामने खाद्य संकट खड़ा हो गया है।

Raigarh News: कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस का कहना है कि जिन Ration Card e-KYC समय पर पूरी नहीं हो पा रही है, उनका आने वाले दो महीने तक राशन रोका जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों, बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है। कई लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निर्भर हैं, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है।

Ekyc Ration Card Chhattisgarh Status: स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को हो रही भारी दिक्कतें

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को बताया कि Ration Card e-KYC  प्रक्रिया में खासतौर पर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के आधार अपडेट न होने, बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट मैच न होने और सर्वर की समस्या के चलते केवाईसी पूरी नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद राशन रोक दिया जाना न्यायसंगत नहीं है।

 ⁠

ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की कि जिले की सभी राशन दुकानों में Ration Card e-KYC की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी मांग उठाई कि जिन राशन कार्ड धारियों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी परिवार को भूखा न रहना पड़े।

Chhattisgarh News: सरकार की व्यवस्था उठाए सवाल

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ई-केवाईसी अनिवार्य करना समझ में आता है, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते राशन रोक देना गरीबों के साथ अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इस व्यवस्था के कारण ग्रामीण इलाकों में हालात और भी गंभीर हो गए हैं, जहां नेटवर्क और संसाधनों की कमी पहले से ही है।

कलेक्टर से मुलाकात के दौरान कांग्रेस ने मांग की कि जब तक सभी हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हो जाती, तब तक वैध राशन कार्ड धारियों का राशन न रोका जाए। साथ ही ई-केवाईसी प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने की भी मांग की गई।

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो पार्टी इसे जन आंदोलन का रूप दे सकती है। कांग्रेस का कहना है कि 70 हजार से अधिक राशन कार्ड धारियों का राशन रुका होना बेहद गंभीर विषय है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।