छत्तीसगढ़ के इस शहर में डेंगू से फैली दशहत, अब तक 90 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

Dengue in raigarh chhattisgarh : एक के बाद एक कर आ रहे डेंगू पॉजीटिव केस ने शहर वासियों की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।

छत्तीसगढ़ के इस शहर में डेंगू से फैली दशहत, अब तक 90 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

dengue in raigarh chhattisgarh

Modified Date: July 20, 2024 / 08:33 pm IST
Published Date: July 20, 2024 8:33 pm IST

रायगढ़: रायगढ़ शहर में डेंगू एक बार फिर से बेकाबू हो गया है। जानकर हैरत होगी कि पिछले डेढ़ महीने में शहर में 91 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। खास बात यह है कि यह सारे केस शहरी क्षेत्र के हैं। एक के बाद एक कर आ रहे डेंगू पॉजीटिव केस ने शहर वासियों की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। इधर शहर में लचर सफाई व्यवस्था और आधी अधूरी तैयारी को लेकर भाजपा शहर सरकार पर निशाना साध रही है।

भाजपा का आरोप है कि पिछले 5 सालों से लगातार शहर डेंगू का हॉटस्पॉट बन रहा है लेकिन फिर भी शहर सरकार डेंगू को लेकर गंभीर नहीं है। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र पिछले तीन-चार सालों से डेंगू को लेकर सुर्खियों में है। नगर निगम क्षेत्र में हर साल बारिश में डेंगू का प्रकोप हो रहा है। इस साल जून महीने से लेकर अब तक 91 डेंगू पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं।

खास बात यह है कि यह सभी केस शहरी क्षेत्र के हैं और उन्हीं इलाकों के हैं जहां हर साल डेंगू पनपता है। ऐसे में शहर की सफाई लचर व्यवस्था को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है।

 ⁠

नगर निगम ननहीं ली सफाई व्यवस्था की सुध

वहीं नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी का कहना है कि बार-बार आगाह करने के बाद भी नगर निगम ने सफाई व्यवस्था की सुध नहीं ली। नतीजा शहर में लगातार डेंगू के कैसे बढ़ रहे हैं। यह शहर सरकार की नाकामी को दर्शाता है। शहर सरकार लोगों की सेहत को लेकर भी गंभीर नहीं है।

इस मामले में मेयर सफाई दे रही है। मेयर का कहना है कि शहर में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू प्रभावित इलाकों में विशेष सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में जो केस सामने आए हैं वह बाहर से आए हुए हैं। नगर निगम शहरवासियों की सेहत को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। सफाई अमले के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं।

read more:  पति-ससुर के सामने ही महिला से गैंगरेप, 6 दरिंदों ने मिलकर मिटाई हवस, अब हुई आजीवन कारावास की सजा 

read more: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए 17000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, डॉ. मोहन यादव सरकार को उम्मीद से अधिक सफलता 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com