Rain continues to wreak havoc in Chhattisgarh, Administration issues alert

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी, महानदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी, महानदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट : Rain continues to wreak havoc in Chhattisgarh, Administration issues alert

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : August 13, 2022/10:41 pm IST

जांजगीर / शिवरीनारायण । प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों तेज गति से बारिश हो रही हैं। रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार के कई क्षेत्रों पिछले 24 घंटे झमाझश बारिश हो रही हैं। जांजगीर और शिवरीनारायण एरिया में तो हालत नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं। जिसके कारण महानदी नदी उफान पर हैं। शिवरीनारायण के शबरी सेतू पर महानदी का पानी उपर आ गया हैं। जिसके कारण आवागमन बंद हो गया हैं। महानदी का उफान पर हैं और 3-4 दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ा हैं।  जांजगीर, शिवरीनारायण, सारंगढ़, कसडोल में आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गया हैं।

Read more : मटके से पानी पीना टीचर को नहीं आया पसंद, दलित छात्र की पीट पीटकर ले ली जान, मचा बवाल 

प्रशासन ने तेज बारिश और महानदी कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आम जनता के लिए अलर्ट जारी कर दिया हैं। मौके पर पुलिस की टीम तैनात कि गई हैं। शिवरीनारायण-बिलासपुर और
सारंगढ़-कसडोल मार्ग बंद हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers