Raipur Chakubaji News: राजधानी की सड़क में हुई चाकूबाजी, देवर ने भाभी को मारा चाक़ू, फरार हुआ आरोपी

Raipur Chakubaji News: राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड़ पर दौडाकर देवर ने भाभी को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 07:42 AM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 07:42 AM IST

Raipur Chakubaji News/Image Credit: IBC24

रायपुर: Raipur Chakubaji News: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड़ पर दौडाकर देवर ने भाभी को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कामेश्वर बंजारे अपनी पत्नी और भाई भाभी के साथ रिंगरोड़ नं.03 पर एसबीआई बैंक के पास झोपडी बनाकर मजदुरी का काम करते है।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Latest News: आम आदमी को बड़ी राहत, 8 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, एक लीटर ईंधन के लिए अब देने होंगे इतने पैसे 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Raipur Chakubaji News:  बता दें कि, गुरूवार देर शाम आऱोपी कामेश्वर का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक बात पर विवाद हो गया। इसी बीच आरोपी कामेश्वर चाकू लेकर अपनी पत्नी को सड़क पर दौड़ाया। इसी बीच आरोपी की बडी भाभी बीच-बचाव कराने आई तो आरोपी ने अपनी ही भाभी संगीता बंजारे को चाकू मारकर घायल कर दिया औऱ मौके पर ही चाकू छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: CM Vishnudeo Sai News: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण संपर्क होगा मजबूत, छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली 195 करोड़ रुपए की स्वीकृति, सीएम साय ने पीएम मोदी का जताया आभार 

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

Raipur Chakubaji News:  बीच सड़क पर हुई चाकूबाजी से काफी अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद स्थानीय राहगीरो ने घायल भाभी को कचना स्थित एख निजी अस्पताल में भर्ती कराया औऱ पुलिस को सूचना दी। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्जकर फरार आऱोपी देवर कामेश्वर बंजारे की तलाश में जुटी है।