Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Chakubaji News/Image Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Chakubaji News: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड़ पर दौडाकर देवर ने भाभी को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कामेश्वर बंजारे अपनी पत्नी और भाई भाभी के साथ रिंगरोड़ नं.03 पर एसबीआई बैंक के पास झोपडी बनाकर मजदुरी का काम करते है।
Raipur Chakubaji News: बता दें कि, गुरूवार देर शाम आऱोपी कामेश्वर का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक बात पर विवाद हो गया। इसी बीच आरोपी कामेश्वर चाकू लेकर अपनी पत्नी को सड़क पर दौड़ाया। इसी बीच आरोपी की बडी भाभी बीच-बचाव कराने आई तो आरोपी ने अपनी ही भाभी संगीता बंजारे को चाकू मारकर घायल कर दिया औऱ मौके पर ही चाकू छोड़कर फरार हो गया।
Raipur Chakubaji News: बीच सड़क पर हुई चाकूबाजी से काफी अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद स्थानीय राहगीरो ने घायल भाभी को कचना स्थित एख निजी अस्पताल में भर्ती कराया औऱ पुलिस को सूचना दी। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्जकर फरार आऱोपी देवर कामेश्वर बंजारे की तलाश में जुटी है।