Raipur Chakubaji News: नए साल से पहले फिर डबल मर्डर से थर्राई राजधानी, एक ही दिन में दो लोगों की हत्या, जानें किस बात को लेकर आरोपियों ने उतारा मौत के घाट

Raipur Chakubaji News: नए साल से पहले फिर डबल मर्डर से थर्राई राजधानी, एक ही दिन में दो लोगों की हत्या, जानें किस बात को लेकर आरोपियों ने उतारा मौत के घाट

Raipur Chakubaji News: नए साल से पहले फिर डबल मर्डर से थर्राई राजधानी, एक ही दिन में दो लोगों की हत्या, जानें किस बात को लेकर आरोपियों ने उतारा मौत के घाट

Raipur Chakubaji News | IBC24

Modified Date: December 31, 2024 / 02:17 pm IST
Published Date: December 31, 2024 10:00 am IST

रायपुर: Raipur Chakubaji News प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां एक ही दिन में दो लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके मं सनसनी का माहौल बना हुआ है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : बैलेट पेपर से होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, Congress खुश, BJP का तंज 

Raipur Chakubaji News मिली जानकारी के अनुसार, मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा इलाके की है। जहां देर रात तीन आरोपियों दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात 3 बजे एक युवक ने दम तोड़ दिया, तो वहीं दूसरे युवक की सुबह 7 बजे मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अज्ञात आरोपी फरार हो गए।

 ⁠

Read More: CG Ki Baat: ‘कांग्रेस में टिकट बिकता है!’ आरोप खुलेआम..नया संग्राम, क्या जुनेजा बनाम कुकरेजा की रंजिश ने खड़ा किया सियासी बखेड़ा? 

आपसी विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम

आपको बता दें कि देर रात अज्ञात आरोपियों और युवकों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों ने दोनों युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवक की मौत हो गई। मृतक युवकों को नाम कृष्णा यादव और सचिन बडोले है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस से मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।

Read More: Bigg Boss 18 Emergency Ward Task: 31st की रात ‘बिग बास’ के घर में होगा खूब तमाशा, करण काटेंगे रजत की दाढ़ी, कंगना रनौत लगाएंगी सभी की क्लास 

आमानाका इलाके में युवक पर चाकू से हमला

वहीं दूसरा मामला आमानाका इलाके का है। जहां धीरेन्द्र राजपूत नामक युवक पर चाकू से हमला किया गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आमानाका पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस बात का जानकारी सामने नहीं आई है कि आरोपियों ने किस बात को लेकर युवक को चाकू मारा है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: 7th Pay Commission Salary Order: नए साल से एक दिन पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश जारी

आपको बता दें कि इन दिनों राजधानी में अपराधों की बढ़ती संख्या एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है, प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जो न केवल सुरक्षा के लिहाज से खतरे की घंटी है, बल्कि यह समाज के समग्र विकास और शांति के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ

1. रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं?

रायपुर में चाकूबाजी और अन्य अपराधों की घटनाएं बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें आपसी विवाद, युवाओं में हिंसा की मानसिकता, और अपराधियों का पकड़े जाने से डर न होना शामिल हैं। पुलिस और प्रशासन को इस मुद्दे पर कठोर कदम उठाने की जरूरत है, ताकि अपराधों पर काबू पाया जा सके।

2. रायपुर में हाल में हुई चाकूबाजी की घटनाएं किस इलाके में हुईं?

हाल ही में रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा इलाके में चाकूबाजी की एक बड़ी घटना सामने आई, जिसमें दो युवकों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा, आमानाका इलाके में भी एक युवक पर चाकू से हमला हुआ।

3. रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटनाओं में पुलिस की क्या कार्रवाई है?

पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। चंगोराभांठा मामले में आरोपियों की पहचान की जा रही है, जबकि आमानाका मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

4. रायपुर में बढ़ते अपराधों के मद्देनज़र प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

रायपुर में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें गश्त बढ़ाना, नाइट पेट्रोलिंग, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना है। इसके अलावा, लोगों को आपसी विवादों को शांति से सुलझाने की सलाह दी जा रही है।

5. Raipur Chakubaji News क्या है?

रायपुर में चाकूबाजी से संबंधित हालिया घटनाएं मीडिया में प्रमुख रूप से रिपोर्ट की गई हैं। इन घटनाओं में युवकों पर चाकू से हमले और उनके बाद की मौतें शामिल हैं। इन अपराधों का प्रमुख कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।