#SarkarOnIBC24 : बैलेट पेपर से होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, Congress खुश, BJP का तंज
CG Panchayat Election 2024: देश में इन दिनों EVM से चुनाव बड़ा सियासी मुद्दा है। बीजेपी इसकी समर्थक तो कांग्रेस घोर विरोधी है।
CG Panchayat Election 2024 / Image Credit : IBC24
रायपुर : CG Panchayat Election 2024: देश में इन दिनों EVM से चुनाव बड़ा सियासी मुद्दा है। बीजेपी इसकी समर्थक तो कांग्रेस घोर विरोधी है। कांगेस हर मंच से इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव भी EVM से ही कराए जाने की तैयारी थी, लेकिन EVM की कमी और दूसरी वजहों से चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे। डिप्टी सीएम साव इसकी घोषणा भी कर चुके हैं। कांग्रेस इस घोषणा से खुश है। चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने का स्वागत किया है। जिस पर बीजेपी ने तंज कसा कि कांग्रेस बैलेट पेपर से चुनाव को ही अपनी जीत की गारंटी मान बैठी है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Arvind Kejriwal का धर्म कार्ड, पुजारियों और ग्रंथियों को सौगात

Facebook



