Raipur News: BJYM ने फूंका पूर्व सीएम का पुतला, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में तनातनी

Raipur News: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा ढोंगी और भाजपा का एजेंट कहे जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। प्रदेश में कई जिलों में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पु​तला दहन किया जा रहा है।

Raipur News: BJYM ने फूंका पूर्व सीएम का पुतला, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में तनातनी
Modified Date: December 28, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: December 28, 2025 6:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ की गई टिप्पणी का विरोध
  • भिलाई में भाजयुमो ने पूर्व सीएम बघेल का पुतला जलाया
  • धमतरी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव का पुतला दहन

रायपुर: Raipur News, आज पूरे प्रदेश में पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में पूर्व CM भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया। सभी जिलों में BJYM कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का पुतला फूंका। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा ढोंगी और भाजपा का एजेंट कहे जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। प्रदेश में कई जिलों में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पु​तला दहन किया जा रहा है।

भिलाई में भाजयुमो ने पूर्व सीएम बघेल का पुतला जलाया

Raipur News, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर लगातार सामने आ रही बयानबाजी के बाद आज भाजपा भिलाई जिला युवा मोर्चा ने पूर्व सीएम बघेल का पुतला जलाया। तो भिलाई महिला मोर्चा की भिलाई जिलाअध्यक्ष स्वीटी कौशिक ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर करने सुपेला थाने में आवेदन दिया है।

इतना ही नहीं युवा मोर्चा ने यहां तक चैलेंज कर दिया कि जब-जब पूर्व सीएम भूपेश बघेल भिलाई से गुजरेंगे, वे उन्हें काला झंडा दिखाएंगे। इस मौके पर भिलाई जिला भाजपा के विजय सिंह ने कहा कि राजनैतिक मतभेदों के बीच बयानबाजी नई बात नहीं है, लेकिन धर्म और हिन्दू समाज के साधू संत को लेकर टिप्पणी करने वाले भूपेश बघेल को हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए।

 ⁠

इधर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव कांग्रेस के आकाओं को खुश करने में लगे हैं। कांग्रेस ने हमेशा से ही हिन्दू साधुओं को टारेगट में रखा है। उन्होंने कहा कि साधु-संतों की कोई उम्र नहीं होती। वे किसी भी उम्र के हो हमेशा पूज्नीय होते हैं। पूर्व सीएम बघेल को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

धमतरी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव का पुतला दहन

Raipur News : इधर धमतरी में भी सनातन धर्म को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने सियासी माहौल गरमा दिया है। भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव पर सनातन आस्था के अपमान का आरोप लगाते हुए आज पुतला दहन किया। युवा मोर्चा का कहना है कि बाबा बागेश्वर को लेकर की गई टिप्पणी सीधे तौर पर सनातन पर हमला है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर तनाव की स्थिति भी बनी।

आज धमतरी की सड़कों पर सियासी गर्मी देखी गई। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास एकत्र हुए। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई। युवा मोर्चा का आरोप है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बाबा बागेश्वर को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिससे करोड़ों सनातन श्रद्धालुओं की भावना आहत हुई है।

विरोध के दौरान माहौल उस वक्त और गरमा गया जब कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव का पुतला दहन किया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुतला दहन रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद कार्यकर्ता पुतला दहन करने में सफल रहे। भाजपा युवा मोर्चा का कहना है कि सनातन धर्म पर किसी भी तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…यदि कांग्रेस नेताओं ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com