CG News: ब्लॉगर युवक-युवती ने लांघी भाषा की मर्यादा! कैमरे के सामने छत्तीसगढ़ियों पर की ये आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस तक पहुंची शिकायत

ब्लॉगर युवक-युवती ने लांघी भाषा की मर्यादा! Raipur News: Chandni Vlogs and Aditya Agrahari called Chhattisgarhis transgender

CG News: ब्लॉगर युवक-युवती ने लांघी भाषा की मर्यादा! कैमरे के सामने छत्तीसगढ़ियों पर की ये आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस तक पहुंची शिकायत
Modified Date: October 25, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: October 24, 2025 8:27 pm IST

रायपुरः CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर छत्तीसगढ़ियों को लेकर किए गए कमेंट पर बवाल मच गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती छत्तीसगढ़ियों पर आपत्तिजनक कमेंट किया है। इसे लेकर अब प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत देकर FIR दर्ज कराने की मांग की है।

CG News: दरअसल, इंस्टाग्राम पर chandni_vlogssss नाम से एकाउंट चलाने वाली एक युवती से Aditya Agrahari नाम का एकाउंट चलाने वाला युवक कुछ सवाल करता है। युवक पूछता है कि पंजाब के लोगों को पंजाबी बोलते हैं, महाराष्ट्र के लोगों को मराठी बोलते हैं तो छत्तीसगढ़ वालों को क्या बोलेंगे? इस सवाल पर युवती कुछ इशारा करते हुए छत्तीसगढ़ के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहती है। अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर इसे छत्तीसगढ़ियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कह रहे हैं तो कई यूजर दोनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस में शिकायत दर्ज

सोशल मीडिया से इतर अब लोग पुलिस में युवती की कमेंट को लेकर शिकायत भी की है। छत्तीसगढ़ी एम.ए. छात्र संगठन के अध्यक्ष रितुराज साहू ने मोवा थाने में लिखित शिकायत दी है। रितुराज साहू ने अपने शिकायत में कहा है कि युवती ने छत्तीसगढ़ियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर भावनाओं को आहत किया है। युवती के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।