Raipur News: इतने बजे के बाद बार और क्लबों में नहीं मिलेगी एंट्री, नियमों का हुआ उल्लघंन को नपेंगे आबकारी और पुलिस अधिकारी, कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी
रात 11.30 बजे के बाद बार और क्लबों में नहीं मिलेगी एंट्री, Raipur News: No Entry into Bars and Clubs in Raipur After 11:30 pm
Raipur News. Image Source- IBC24 Archive
रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर में बार और क्लबों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर और एसएसपी ने बार और क्लब संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि यदि एक प्रतिशत भी लापरवाही बरती गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी बार और क्लबों को रात साढ़े 11 बजे तक ग्राहकों का प्रवेश बंद करना अनिवार्य होगा, वहीं रात 12 बजे तक पूरी तरह से संचालन बंद करना होगा।
Raipur News: इसके अलावा, किसी भी आयोजन का प्रचार अनुमति मिलने से पहले नहीं किया जा सकेगा। यदि बिना अनुमति प्रचार किया गया तो आयोजन की अनुमति ही निरस्त कर दी जाएगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि यदि किसी बार संचालक की ओर से लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित क्षेत्र के आबकारी एवं पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



