Rahul Gandhi on Laddakh: राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, सोशल मीडिया में पोस्ट कर कह डाली बड़ी बात…

 कांग्रेस सांसद राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स एक पोस्ट कर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है।

Rahul Gandhi on Laddakh: राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, सोशल मीडिया में पोस्ट कर कह डाली बड़ी बात…

Rahul Gandhi on Central Government/ IBC24

Modified Date: September 30, 2025 / 03:02 pm IST
Published Date: September 30, 2025 3:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने लद्दाख हिंसा में मारे गए सैनिक की मौत पर बीजेपी सरकार पर हमला किया।
  • उन्होंने देशभक्ति के लिए जान देने वाले सैनिकों के साथ अनुचित व्यवहार पर सवाल उठाए।
  • राहुल ने न्यायिक जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

Rahul Gandhi on Laddakh:  कांग्रेस सांसद राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स एक पोस्ट कर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। लेह हिंसा में मारे गए पूर्व सैनिक त्सावांग थरचिन की मौत के बाद अब राजनीति हो रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Rahul Gandhi on Laddakh: दरअसल राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा कि, “पिता फौजी, बेटा भी फौजी – जिनके खून में देशभक्ति बसी है। फिर भी बीजेपी सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था। पिता की दर्द भरी आंखें बस एक सवाल कर रही हैं – क्या आज देशसेवा का यही सिला है? हमारी मांग है कि लद्दाख में हुई इन हत्याओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी ही चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। मोदी जी, आपने लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। वो अपना हक़ मांग रहे हैं, संवाद कीजिए – हिंसा और डर की राजनीति बंद कीजिए”। 

मेरा बेटा देशभक्त था
बता दें कि पूर्व सैनिक त्सावांग थरचिनलेह लेह हिंसा के दौरान मारे गए चार लोगों में से एक थे। उनकी मौत के बाद परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई के साथ ही थरचिन के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने पर भी सवाल उठाए है। उनके पिता ने पूछा कि, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों से हालात पर काबू क्यों नहीं पाया गया? गोली चलाने का आदेश किसने दिया? त्सावांग के पिता ने कहा कि मेरा बेटा देशभक्त था। पाकिस्तानी मार ना सके, हमारी ही फोर्स ने मार दिया। क्या हमारे जैसे देशभक्तों के साथ ऐसा बर्ताव होना चाहिए?

read more: I Love Muhammad Controversy: ‘बर्दाश्त नहीं की जाएगी अराजकता’, ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान

read more: Singrauli News: ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।