जीजा को चाहिए था बेटा, साले ने राजधानी के 3 साल के मासूम का किया अपहरण, आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

जीजा को चाहिए था बेटा, साले ने राजधानी के 3 साल के मासूम का किया अपहरणः Raipur Police reveals kidnapping of 3-year-old innocent

जीजा को चाहिए था बेटा, साले ने राजधानी के 3 साल के मासूम का किया अपहरण, आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 20, 2022 11:08 pm IST

रायपुरः Raipur Police reveals kidnapping राजधानी में 3 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे आरोपी को इटारसी में ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। 9 मार्च को देर रात हुई इस घटना के 12 दिन बाद तीनों आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बच्चे के अपहरण का कारण जानकर आप भी चौंक पड़ेंगे।

Read more :  सुकमा में पुना नर्कोम अभियान का बड़ा असर, 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Raipur Police reveals kidnapping  दरअसल, 9 मार्च की देर रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमाई मंदिर के पास से 2 बाइक सवार बदमाशों ने झोपड़ी में सो रहे 3 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने करीब 1 हजार CCTV फूटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस की 10 सदस्यीय टीम देहरादून रवाना हुई और 3 दिन तक वहां होम वर्क करने के बाद पुलिस ने इरफान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया।

 ⁠

Read more :  10वीं बोर्ड की गणित की परीक्षा रद्द, छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा, पेपर लीक होने के बाद यहां लिया गया फैसला 

आरोपी ने पूछताछ में अपहरण करने के पीछे के कारण का खुलासा किया। आरोपी इरफान ने बताया कि उसके साले सलीम की 3 बेटियां हैं और अपने साले के बेटे की चाहत को पूरा करने के लिए, उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी इरफान देहरादून का ही रहने वाला है लेकिन पिछले 20-22 साल से रायपुर में किराए के मकान में रहता है।

Read more :  कल दो बजे बेंगलुरु पहुंचेगा यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर, कर्नाटक के सीएम ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

12 दिनों बाद अपने बच्चे को वीडियो कॉल पर देखने के बाद मां-बाप ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया तो वहीं खुद सीएम भूपेश बघेल ने बच्चे को सकुशल बरामद करने पर रायपुर पुलिस को बधाई दी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।