कल दो बजे बेंगलुरु पहुंचेगा यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर, कर्नाटक के सीएम ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर! Naveen Shekharappa Dead Body will return Bengaluru Tomorrow
delhi
नई दिल्ली: Naveen Shekharappa from Ukraine रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर आखिरकार भारत आने वाला है। भारत सरकार के प्रयासों के बाद अब 21 मार्च की दोपहर 2:45 बजे नवीन का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचेगा।
Read More: पुलिस की टीम बार में मार छापा, इस हालत में मिली 25 युवतियां, 30 से अधिक लड़के भी गिरफ्तार
Naveen Shekharappa नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को भारत लाने के प्रयासों के लिए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पत्र लिखकर पीएम मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि कर्नाटक के हावेरी जिले के चालगेरी के रहने वाले 22 साल के नवीन खारकीव में एक बंकर में थे। वो एक मार्च को खाने-पीने का सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकले थे और गोलाबारी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। इसके उनका पार्थिव शरीर खारकीव के शवगृह में रखा था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन में गोलाबारी के दौरान मारे गए एमबीबीएस के छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
नवीन का पार्थिव शरीर 21 मार्च को सुबह 2:45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। pic.twitter.com/acI39WkS2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2022

Facebook



