‘कर्नाटक में बजरंग बली की कृपा से जीते, मध्यप्रदेश महाकाल कृपा से जीतेंगे’, प्रमोद कृष्णन की रायपुर में प्रेसवार्ता

‘कर्नाटक में बजरंग बली की कृपा से जीते, मध्यप्रदेश महाकाल कृपा से जीतेंगे’, प्रमोद कृष्णन की रायपुर में प्रेसवार्ता

Aacharya Pramod Krishnam in Raipur

Modified Date: June 25, 2023 / 03:56 pm IST
Published Date: June 25, 2023 3:47 pm IST

रायपुर: कर्नाटक में कांग्रेस पर बजरंग बली की कृपा थी इसलिए जीते, वही अब मध्य्प्रदेश पर महाकाल की कृपा से जीतेंगे। यह दावा किया है कांग्रेस के नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने। उन्होंने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्हें कलयुग का मामा बताया। (Aacharya Pramod Krishnam in Raipur) दरअसल श्री कृष्णन और कांग्रेस सांसद विवेक कुमार तन्खा राजधानी रायपुर पहुँच है। यहाँ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उन्होंने प्रेसवार्ता की। नेता द्वय ने प्रदेश के भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की तो वही केंद्र की मोदी सरकार पर देश से लोकतंत्र को ख़त्म करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।

यात्री कृपया ध्यान दें, प्लेटफॉर्म के बाहर मौत की गाड़ी आपका इंतजार कर रही है, खंबे से पानी में हो रही करंट की सप्लाई

भाजपा ने किया धर्म का धंधा

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने धर्म के नाम पर धंधा किया, राजनीति में सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व को अपनाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर केवल भाजपा का अधिकार नहीं है। कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व के रास्ते पर रही है।

 ⁠

भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से लाखों बच्चों ने जीती कुपोषण से जंग

महात्मा गांधी सबसे बड़े हिन्दू

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रमोद कृष्णन ने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा हिन्दू कोई नहीं है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महात्मा गांधी के रास्ते पर चल रही है।(Aacharya Pramod Krishnam in Raipur) मुसलमानों को गाली देने का नाम हिंदुत्व नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बीजेपी की सपोर्टर पार्टी हैं। वहीं ईडी-सीबीआई बीजेपी के हिडन ऑर्गनाइजेशन हैं। जो पब्लिक डोमेन में नहीं है, वो काम ईडी और सीबीआई करती हैं। कभी भी सरकार बनाना और ना बनना, जनता के विवेक पर निर्भर करता है। छत्तीसगढ़ की जनता पर हमें पूरा भरोसा है।

राहुल गांधी हो PM उम्मीदवार

प्रमोद कृष्णन ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को 2024 में एकजुट होकर चुनाव में उतरना चाहिए। मोदी-शाह को हारने के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि अगर कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों के अगुवाई में चुनाव लड़ती है तो इससे कांग्रेस को ही नुकसान है। क्षेत्रीय पार्टियों के नेतृत्व में चुनाव लड़कर मोदी-शाह को हरा पाना संभव नहीं है, इसलिए राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनना चाहिए। इसके लिए सभी पार्टियों को सामने आना चाहिए।

    IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown