ACB raid in 6 districts of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामलों में कार्रवाई

ACB raid in 6 districts of Chhattisgarh: रविवार का दिन होने और मौसम में बारिश की वजह से लोग सुबह-सुबह दरवाजे की बेल बजने पर समझ नहीं पाए कि इतनी जल्दी कौन आया।

ACB raid in 6 districts of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामलों में कार्रवाई

Yadav Community Imposed Fine of Rs 2 Lakh. Source- IBC24 File

Modified Date: December 1, 2024 / 11:07 pm IST
Published Date: December 1, 2024 11:06 pm IST

रायपुर: ACB raid in 6 districts of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 6 जिलों में एक साथ दबिश दी है। इस छापेमारी में गांजा तस्करी में लिप्त तीन जीआरपी के सिपाहियों के ठिकाने और रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार लेखा अधिकारी के ठिकानें भी शामिल हैं।

दरअसल, एसीबी ने छापेमारी के लिए रायपुर और बिलासपुर में आधा दर्जन से अधिक टीमें बनाई थी। रविवार का दिन होने और मौसम में बारिश की वजह से लोग सुबह-सुबह दरवाजे की बेल बजने पर समझ नहीं पाए कि इतनी जल्दी कौन आया। जब लोगों ने आंखें मलते हुए दरवाजा खोला तो सामने एसीबी अफसर और पुलिसकर्मी खड़े मिले।

बता दें कि बिलासपुर जिले में गांजा तस्करी करते हुए पकड़े गए जीआरपी के आरक्षकों मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की है। एसीबी ने इनके ठिकानों और संबंधित स्थानों पर रायपुर और बिलासपुर की 6 टीमों के साथ छापेमारी की। इस दौरान इन तीनों के घरों से लाखों रुपये के आभूषण, संपत्ति के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित कागजात बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों की जांच और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।

 ⁠

कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी के यहां छापा

वहीं 12 सितंबर को जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एसीबी रायपुर की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। जांच में पाया गया कि आरोपी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपराध दर्ज किया गया। एसीबी ने कवर्धा और राजनांदगांव जिलों में तीन स्थानों पर छापेमारी की, जहां से आरोपी और उसकी पत्नी के नाम पर कई एकड़ जमीन, प्लॉट, मकान और बैंक अकाउंट से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए। इन दस्तावेजों की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।

read more:  बरेली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के बाद करीब छह बच्चे छटपटाने लगे, जांच के निर्देश

read more:  Madhav national park: माधव राष्ट्रीय उद्यान को जल्द ही ‘टाइगर रिजर्व’ का दर्जा.. केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मेहनत लाई रंग.. कुछ ही दिनों में नोटिफिकेशन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com