Charandas Mahant Statement on Mahakumbh 2025: ‘मैं महाकुंभ नहीं नहीं जाऊंगा…आदिवासी सनातन धर्म नहीं मानते’ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने ये क्या कह दिया?
Adivasi Not Follow Sanatan Dharma | 'मैं महाकुंभ नहीं नहीं जाऊंगा...आदिवासी सनातन धर्म नहीं मानते' नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने ये क्या कह दिया?
Adivasi Not Follow Sanatan Dharma / 'मैं महाकुंभ नहीं नहीं जाऊंगा...आदिवासी सनातन धर्म नहीं मानते' / Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने महाकुंभ में शामिल होने के लिए नेताओं को आमंत्रित किया
- नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने महाकुंभ में शामिल होने से इनकार किया, जिससे राजनीतिक विवाद बढ़ा
रायपुर: Adivasi Not Follow Sanatan Dharma छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के समस्त मंत्रिमंडल के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, विधायकों और सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) को 13 फरवरी 2025 को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है। डॉ. रमन सिंह ने पत्र लिखकर सभी जनप्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। लेकिन दूसरी ओर महाकुंभ स्नान को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है।
Read More: बतंगड़: घाघपन के धूर्तता में तब्दील हो जाने का हश्र
Adivasi Not Follow Sanatan Dharma दरअसल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने महाकुंभ जाने से इंकार कर दिया है, जिसको लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने करारा प्रहार किया है। चरणदास महंत ने कहा कि मैं व्यस्तताओं के कारण कुंभ नहीं जाऊंगा। लेकिन हम लोग पहले ही गंगा स्नान कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम धर्म का काम बताकर नहीं करते हैं। वहीं, उन्होंने आगे ऐसी बात कह दी जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है।
चरणदास महंत ने आगे कहा कि मंत्री रामविचार नेताम को जो भी कहना है कहे, जहां तक हम लोग भी थोड़ा पढ़े लिखे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी लोगों का धर्म ही अलग है। मैंने सुना है आदिवासी सनातन धर्म नहीं मानते, आदिवासी प्रकृति पूजक हैं।
वहीं, चरणदास महंत के महाकुंभ जाने से इंकार किए जाने के बाद मंत्री रामविचार नेताम ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि कभी-कभी किसी के नाम पर पुण्य नहीं लिखा होता है। BJP धर्म-कर्म और पुण्य कमाने का काम करती है। कांग्रेस को कुंभ और मंदिरों पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस को लगता है कुंभ जाने से वोट खिसकेगा। कांग्रेसी कुंभ नहाएंगे तो उनका ही कल्याण होगा। कांग्रेसियों को पाप की गठरी लेकर जाना है।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



