CG Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
रायपुर। Today CG Weather Update: राजधानी रायपुर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी धूप तो कभी तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश देखने को मिल रहा है। वहीं एक बार फिर भीषण गर्मी के बाद मौसम ने अपना रूख बदला है। जिससे राजधानी में फिर से बादल छाने लगे हैं।
Today CG Weather Update: वहीं बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चापा, रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जिससे की आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बरिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन बारिश की संभावना बनी रहेगी ।