Ajay Chandrakar: ‘आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, पर बदनामी…’, अजय चंद्राकर ने विधानसभा में इस नेता के लिए कह दी ये बड़ी बात
Ajay Chandrakar: 'आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, पर बदनामी..., अजय चंद्राकर ने विधानसभा में इस नेता के लिए कह दी ये बड़ी बात
Ajay Chandrakar/Image Source: IBC24
- अच्छे इरादों के बावजूद योजनाएं फेल,
- भूपेश बघेल के इरादों पर चंद्राकर की टिप्पणी
- आपके मन में आग थी, पर योजनाएं नाकाम
रायपुर: Ajay Chandrakar: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान BJP विधायक अजय चंद्राकर ने संसदीय यात्रा और सदन की कार्यवाही पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने सदन की अवधि कम होने पर चिंता जताई और दोनों भाजपा और कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल को याद किया।
भूपेश बघेल के इरादों पर अजय चंद्राकर की टिप्पणी (CG Political News)
अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा कि उनके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी लेकिन कई योजनाओं को बजट और संसदीय स्वीकृति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कई अच्छी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं और बदनामी सरकार के हिस्से आई लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश में आग जरूर है।
Ajay Chandrakar: बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दीनी विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्यगीत के साथ हुई। यह सत्र मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र भी है।

Facebook



