Ajay Chandrakar: ‘आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, पर बदनामी…’, अजय चंद्राकर ने विधानसभा में इस नेता के लिए कह दी ये बड़ी बात

Ajay Chandrakar: 'आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, पर बदनामी..., अजय चंद्राकर ने विधानसभा में इस नेता के लिए कह दी ये बड़ी बात

Ajay Chandrakar: ‘आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, पर बदनामी…’, अजय चंद्राकर ने विधानसभा में इस नेता के लिए कह दी ये बड़ी बात

Ajay Chandrakar/Image Source: IBC24

Modified Date: November 18, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: November 18, 2025 2:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अच्छे इरादों के बावजूद योजनाएं फेल,
  • भूपेश बघेल के इरादों पर चंद्राकर की टिप्पणी
  • आपके मन में आग थी, पर योजनाएं नाकाम

रायपुर: Ajay Chandrakar:  छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान BJP विधायक अजय चंद्राकर ने संसदीय यात्रा और सदन की कार्यवाही पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने सदन की अवधि कम होने पर चिंता जताई और दोनों भाजपा और कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल को याद किया।

भूपेश बघेल के इरादों पर अजय चंद्राकर की टिप्पणी (CG Political News)

अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा कि उनके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी लेकिन कई योजनाओं को बजट और संसदीय स्वीकृति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कई अच्छी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं और बदनामी सरकार के हिस्से आई लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश में आग जरूर है।

Ajay Chandrakar:  बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दीनी विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्यगीत के साथ हुई। यह सत्र मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र भी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।