CG Nagriya Nikay Chunav: नामांकन की आखिरी तारीख कल, बीजेपी महापौर और पार्षद पद के सभी प्रत्याशी रैली निकालकर दाखिल करेंगे नामांकन
CG Nagriya Nikay Chunav: नामांकन की आखिरी तारीख कल, बीजेपी महापौर और पार्षद पद के सभी प्रत्याशी रैली निकालकर दाखिल करेंगे नामांकन
CG Nagriya Nikay Chunav। Image Credit: IBC24 File
रायपुर। CG Nagriya Nikay Chunav: BJP मीटिंग एंकर भारतीय जनता पार्टी के रायपुर के महापौर और पार्षद पद के सभी प्रत्याशी कल दोपहर एक साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे । इसको लेकर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर के भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक ली। बैठक में रायपुर के चारों विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, राजेश मूणत मौजूद थे।
बता दें कि, इस बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर भी लेकर हुई। बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा , लोकसभा और रायपुर दक्षिण उप चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय पंचायत चुनाव में भी चौतरफा जीत हासिल करेगी ।
CG Nagriya Nikay Chunav: इसके साथ ही कहा गया कि, महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी कल दोपहर 12 बजे एकात्मक परिसर में इकट्ठा होंगे। भाजपा की नामांकन रैली में सांसद रायपुर के चारों विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Facebook



