All School Timing Changed: सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, रोज सुबह इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी
All School Timing Changed: सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, रोज सुबह इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी
Shala Praveshotsav In Raipur| Image source: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में स्कूलों के लिए टाइम टेबल में बदलाव
- सुबह 7:00 से 11:00 तक खुलेंगे स्कूल
- भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की बदली गई टाइमिंग
All School Timing Changed: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से शाला प्रवेश उत्सव हुआ, जहां बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। लेकिन, कल से 21 जून तक स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग बदली गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। बता दें कि, ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी हुआ है।
Read More: Govt Issued Gazette Notification: जल्द शुरू होगी जनगणना और जातिगत जनगणना, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
सीएम साय ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि, प्यारे बच्चों, आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है। नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर से एक नई शुरुआत हो रही है। आज का यह दिन हम सबके लिए विशेष है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि खूब मन लगाकर पढ़िये, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछिए, उत्तर खोजिए और आगे बढ़िए। आपकी शिक्षा, आपका उज्ज्वल भविष्य हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। हम हर वह प्रयास कर रहे हैं, जिससे शिक्षा का बेहतर वातावरण बने।
Read More: Air India Flight AI315: एक और हादसे का शिकार होने से बचा एयर इंडिया का विमान! बीच हवा में हुआ कुछ ऐसा की लौटना पड़ा वापस
सीएम साय ने कहा कि, हमने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नई शिक्षा शिक्षा नीति के संकल्पों के अनुरूप बदलाव कर पूरे प्रदेश के भविष्य को संवारने का प्रयास किया है। आप केवल मन लगाकर पढ़िये, बाकी की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिये। खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो। आप सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें कि, शाला प्रवेश उत्सव पर आज बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल होंगे। पीएम श्री सेजेस कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में आयोजन होगा। इसमें विधायक, मेयर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
प्यारे बच्चों,
आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है। नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर से एक नई शुरुआत हो रही है।
आज का यह दिन हम सबके लिए विशेष है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि खूब मन लगाकर पढ़िये, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछिए, उत्तर खोजिए…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 16, 2025
छत्तीसगढ़ में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव#Chhattisgarh #School #TimeTable https://t.co/sbw6mPCXYO
— IBC24 News (@IBC24News) June 16, 2025

Facebook



