‘मेरी सारी सेवाएँ निःशुल्क हैं…किसी को पैसे ना दें, एक्टर सोनू सूद ने IBC24 की खबर को शेयर कर कही ये बात…जानें पूरा मामला
sonu sood retweets ibc24 news on fraud case : उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मेरे नाम से एक महिला से फ्रॉड करने वाले को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस लिये किसी गरीब से ठगी करने से पहले ठग भी सावधान रहें!
sonu sood retweets ibc24 news on fraud case
sonu sood share ibc24 news on fraud case रायपुर। मशहूर एक्टर सोनू सूद ने आईबीसी24 की एक खबर को रिट्वीट कर कहा कि उनके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं निशुल्क हैं, कृपाकर किसी को पैसे ना दें। इसके आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मेरे नाम से एक महिला से फ्रॉड करने वाले को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस लिये किसी गरीब से ठगी करने से पहले ठग भी सावधान रहें!
read more: इस नामाक्षर के लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है बहुत तेज, माने जाते है काफी लक्की, देखें
दरअसल, हम आपको बता दें कि राजधानी रायपुर से एक मामला सामने आया था जिसमें। एक महिला से 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है। यह महिला अनुकंपा नियुक्ति के लिए 3-4 महीने से धरने पर बैठी थी, वहीं धरने में सोनू सूद को शामिल होने का झांसा देकर की महिला से ठगी की गई है। खाते में 1 रुपए डलवाकर ठक ने महिला के खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए। जिसके बाद इस मामले में पुरानी बस्ती थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी थी।
मेरी सारी सेवाएँ निःशुल्क हैं। कृपा कर किसी को पैसे ना दें। छत्तीसगढ़ में मेरे नाम से एक महिला से फ्रॉड करने वाले को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस लिये किसी गरीब से ठगी करने से पहले ठग भी सावधान रहें! 🛑 https://t.co/voFPtPyAFh
— sonu sood (@SonuSood) June 27, 2023

Facebook



