24 साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहा ये एक्टर , आलिया भट्ट, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ कर चुके है रोमांस…

24 साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहा ये एक्टर : Fawad Khan has been suffering from a serious illness for 24 years

24 साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहा ये एक्टर , आलिया भट्ट, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ कर चुके है रोमांस…
Modified Date: June 29, 2023 / 05:41 pm IST
Published Date: June 29, 2023 5:41 pm IST

मुंबई । पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अपने एक इंटरव्यू के बाद सुर्खियों में आ गए है। फवाद ने निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा सच सबके सामने खोला। जिसे सुने के बाद उनके चाहने वाले दुखी हो गए।फवाद ने बताया कि मैं एक डायबिटीज पेशेंट हूं। मै जब 17 साल का था तब मुझे तेज बुखार आया। जिसके बाद सिर्फ 8 दिनों के अंदर मेरा 10 किलो वजन कम हो गया। उन्होंने कहा- ‘मैं 65 किलो का था और 17 साल की उम्र में 55 किलो का हो गया।जब डॉक्टर के पास गया तो पता चला कि मेरा ब्लड शुगर 600 था।

यह भी पढ़े :  Oppo lovers के लिए खुशखबरी, जल्द मार्केट में आने जा रहे ये तीन धांसू मोबाइल फोन, यहां देखें फीचर्स 

इसके तुरंत बाद मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। मुझे इंसुलिन दिया गया था, मैं 17 की उम्र से इंसुलिन ले रहा हूं, आज 41 साल का हो गया हूं, करीब 24 साल से डायबिटीज से जूझ रहा हूं। आपको बता दें कि फवाद खान पाकिस्तान फिल्म इंड्रस्ट्री सुपरस्टार माने जाते है। उनकी फिल्म The Legend of Maula Jatt ने 2022 में दुनियाभर से 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। Fawad Khan has been suffering from a serious illness for 24 years

 ⁠

यह भी पढ़े :  भारी बारिश, गरज-चमक के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन शहरों में दिखाई देगा असर 

फवाद खान तीन चार हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके है। फवाद ने 2014 में सोनम कपूर के साथ खूबसूरत, 2016 में आलिया भट्ट के साथ कपूर एंड सन्स और 2017 में रणबीर कपूर के साथ ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में नजर आ चुके है। इंडिया में भी फवाद खान के चाहने वालों की कमी नहीं है। Fawad Khan has been suffering from a serious illness for 24 years

यह भी पढ़े :  अमित शाह ने नीतीश को कहा ‘पल्टू बाबू’.. नसीहत देते हुए कहा ‘जिनकी वजह से CM बने उनका तो लिहाज कर लो’


लेखक के बारे में