Amit Shah in Raipur: देर रात तक मीटिंग लेंगे अमित शाह, सर्वे टीम के सदस्यों की रिपोर्ट की हो रही समीक्षा..
Amit Shah in Raipur रायपुर: राजधानी रायपुर पहुँच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात तक प्रदेश के आला भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। वे फिलहाल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओ की बैठक ले रहे हैं। (Amit Shah in Raipur) जानकारी के मुताबिक अमित शाह अपनी सर्वे टीम के सदस्यों से चर्चा कर रहे हैं। वे सर्वे टीम के सदस्यों की रिपोर्ट पर की समीक्षा भी कर रहे है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
विश्वविद्यालय परिसर में कर रहे थे हंगामा, कुलपति के साथ भी की हाथापाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमित शाह की मीटिंग में चुनाव और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन के नेता पवन साय समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।

Facebook



