CG JSKB Appointments: चार जिलों के सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति.. इस पूर्व विधायक को बिलासपुर JSKB की कमान

Chhattisgarh JSKB Appointments: सहकारिता विभाग से जारी आदेशानुसार बिलासपुर बैंक में पूर्व विधायक रजनीश सिंह अध्यक्ष, रजनी साहू उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 12:23 PM IST

Chhattisgarh JSKB Appointments || Image- Just Dial File

HIGHLIGHTS
  • चार जिला सहकारी बैंकों में नियुक्ति
  • कलेक्टर की जगह अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
  • सहकारिता विभाग का आदेश जारी

Chhattisgarh JSKB Appointments: रायपुर: राज्य शासन ने चार जिला सहकारी बैंक में अध्यक्ष सदस्यों की नियुक्ति की है। अब तक इन बैंकों में कलेक्टर प्राधिकृत अधिकारी रहे हैं।

Chhattisgarh JSKB Appointments: सहकारिता विभाग से जारी आदेशानुसार बिलासपुर बैंक में पूर्व विधायक रजनीश सिंह अध्यक्ष, रजनी साहू उपाध्यक्ष, राजनांदगांव में सचिन सिंह बघेल अध्यक्ष पूर्व महामंत्री भाजपा भरत वर्मा उपाध्यक्ष, दुर्ग प्रीतपाल बेलचंदन अध्यक्ष, नरेश यदु उपाध्यक्ष, अंबिकापुर राकिशुन सिंह अध्यक्ष जगदीश साहु उपाध्यक्ष, और जगदलपुर में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। सरकार बनने के बाद से कलेक्टर की अध्यक्षता में बैंक संचालित हो रहे थे।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. छत्तीसगढ़ में कितने जिला सहकारी बैंकों में नियुक्ति हुई है?

राज्य शासन ने चार जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है

Q2. पहले इन बैंकों का संचालन किसके पास था?

सरकार बनने के बाद अब तक इन सहकारी बैंकों का संचालन कलेक्टर प्राधिकृत अधिकारी कर रहे थे

Q3. किन जिलों के सहकारी बैंकों में नई नियुक्तियां हुई हैं?

बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर जिला सहकारी बैंकों में नियुक्तियां की गई हैं