Asia Cup India vs Pakistan: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा ‘खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग’

Asia Cup India vs Pakistan: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग है। एशिया कप में खिलाड़ी बहुत मेहनत करते है।खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। खेल मंत्री अरुण साव ने कहा खेल है खेल की भावना से देखना चाहिए।

Asia Cup India vs Pakistan: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा ‘खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग’

Asia Cup India vs Pakistan

Modified Date: September 14, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: September 14, 2025 6:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान मैच
  • सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग
  • डॉ रमन सिंह और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की प्रतिक्रिया भी सामने आयी

रायपुर: Asia Cup India vs Pakistan, एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान मैच पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग हैं। एशिया कप में खिलाड़ी बहुत मेहनत करते हैं। खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है।

वहीं भारत-पाक मैच पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा मैच तो देखना चाहिए, सबकी भागीदारी हो।इंडिया-पाकिस्तान मैच रोमांचक होता है। दोनों देशों के बीच डायरेक्ट मैच नहीं होना चाहिए । कई देश खेलते हैं तो खेलने में दिक्कत नहीं है। क्रिकेट में रहना है तो लीग खेलना होगा।

read more:  महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख त्योहारों के लिए आरक्षियों को समन्वयक के रूप में तैनात करेगी

 ⁠

खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग : सीएम

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग है। एशिया कप में खिलाड़ी बहुत मेहनत करते है।खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। खेल मंत्री अरुण साव ने कहा खेल है खेल की भावना से देखना चाहिए।

वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए जीत का भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी आज पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को गर्व महसूस कराएंगे। मंत्री राजवाड़े ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा, जिस तरह हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था, उसी तरह हमारे खिलाड़ी आज मैदान में दमखम दिखाकर पाकिस्तान को हराएंगे। ये जीत पहलगाम में शहीद हुए लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

read more: CG News: अब किसानों को मिलेगी बिचौलियों से निजात, क्यू आर कोड स्कैन कर सीधे बेच सकेंगे फसल, सीएम साय ने किसान कॉल सेंटर

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें

बता दें कि एशिया कप के अहम मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर मैदान के साथ-साथ देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारत, पाकिस्तान मैच हमेशा ही खास माना जाता है, और इस बार भी करोड़ों फैन्स की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। चाहे मैदान हो या सोशल मीडिया, हर जगह बस एक ही चर्चा है। कि आज के मैच में कौन बाज़ी मारेगा, वहीं देश में कई लोग इस मैच का विरोध भी कर रहे हैं।

read more: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जैसमीन और मीनाक्षी को खिताब, भारत को चार पदक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com