महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख त्योहारों के लिए आरक्षियों को समन्वयक के रूप में तैनात करेगी
महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख त्योहारों के लिए आरक्षियों को समन्वयक के रूप में तैनात करेगी
मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने सभी धार्मिक आयोजनों और त्योहारों के लिए समन्वयक के रूप में आरक्षियों की नियुक्ति की पहल करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
हाल में राज्यभर में शांतिपूर्वक मनाए गए गणेशोत्सव के दौरान यह कदम प्रभावी साबित हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि छह सितंबर को संपन्न हुए 10 दिवसीय गणेश उत्सव में पुलिस आरक्षियों ने शुरू से ही मंडलों के साथ समन्वय बनाए रखा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्सव बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि कई गांवों में सामुदायिक गणपति मूर्तियां थी, इसलिए एक पुलिस आरक्षी को तीन से चार मंडलों के साथ समन्वय का काम सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी समन्वयक के रूप में कार्यरत थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हर दिन मंडलों का दौरा करने, आयोजकों से मिलने और अधिकारियों से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने में उनकी मदद करने से लेकर, आरक्षियों ने संपर्क करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने संवेदनशील इलाकों में विवादों को सुलझाने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में भी मदद की।
भाषा
तान्या देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



