Raipur News: बजरंग दल ने स्कूलों को दी चेतावनी, बच्चों को सांता क्लॉज बनने बाध्य किया तो…,टीएस सिंहदेव बोले ‘मैं बनाऊंगा क्रिसमस ट्री’

Raipur News: इस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये लोकतंत्र की स्वतंत्रता का मामला है, अगर बात चुनौती की है तो मैं क्रिसमस ट्री बनाऊंगा बजरंग दल वाले आमंत्रित हैं।

Raipur News: बजरंग दल ने स्कूलों को दी चेतावनी, बच्चों को सांता क्लॉज बनने बाध्य किया तो…,टीएस सिंहदेव बोले ‘मैं बनाऊंगा क्रिसमस ट्री’

Raipur News

Modified Date: December 24, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: December 24, 2025 5:38 pm IST

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ में क्रिसमस के पहले धर्मांतरण को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज बनाने के लिए बाध्य किया गया तो वे इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये लोकतंत्र की स्वतंत्रता का मामला है, अगर बात चुनौती की है तो मैं क्रिसमस ट्री बनाऊंगा बजरंग दल वाले आमंत्रित हैं।

वहीं टीएस सिंहदेव के क्रिसमस ट्री वाले बयान पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमें दिक्कत नहीं है, यह उनका निजी मामला है जो दल रोकेंगे वे अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे । (Bajrang Dal warns schools) कांग्रेसियों को चिंता रहती है इसलिए भी ऐसा करते हैं, जिनका मन नहीं वह दिखाने के लिए भी करते हैं।

कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर

Raipur News, इधर धर्मांतरण को लेकर कांकेर की घटना के बाद कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। सर्व धर्म समाज ने इसी मुद्दे को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद किया। जिसे छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन दिया था। ये बंद सफल रहा। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस के मौके पर विशेष रूप से की गई सजावट में तोड़फोड़ की।

 ⁠

सांप्रदायिक पार्टी है भाजपा : शिवकुमार डहरिया

Bajrang Dal warns schools , इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी और उनके अनुषांगिक संगठन जाति और धर्म के नाम से लोगों को लड़ाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सांप्रदायिक पार्टी है, यह प्रजातंत्र के खिलाफ काम करते हैं। किसी को अपना त्यौहार है कैसे मनाना है ये उसकी श्रद्धा है। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सकते। ऐसी धमकी देने वालों पर तो सरकार को तो कड़ी कार्रवाई करना चाहिए, सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com