CM Bhupesh Baghel
रायपुर: Bhupesh Cabinet Reshuffle news भूपेश सरकार में आज बड़ा फैरबदल देखने को मिला। जहां एक ओर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है। तो वहीं मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
Bhupesh Cabinet Reshuffle news सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि मोहन मरकाम कल सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, कुछ मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागों में फेरबदल की सूची कल जारी होगी।
वहीं, दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश सरकार में कई नए लोगों को जगह मिल सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कयासों का बाजार गर्म है। अब देखना होगा कि किन-किन मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया जाएगा।