Bijapur News : मोतियाबिंद सर्जरी के बाद गई इतने लोगों के आंखों की रोशनी, अब सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गठित की जांच कमेटी
बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद मरीजों में जटिलताएं सामने आने पर सरकार ने कार्रवाई की है। आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
Bijapur News / ImageSource: IBC24
- बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद नौ मरीजों की आंखों की रोशनी गई।
- सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं।
- सभी प्रभावित मरीजों का इलाज रायपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में किया जा रहा है।
रायपुर: बीजापुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान हुए गड़बड़ी के मामले में सरकार ने सख्त कदम उठाया है। नेत्र आपरेशन के बाद जटिलता के मामले में आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह टीम नेत्र आपरेशन में आई जटिलता के कारणों की जांच एवं घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रकरण की जांच करेगी। इस टीम में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ महेश साण्डिया तथा नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉ सरिता थॉमस शामिल हैं। यह जांच समिति तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट को आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
जल्द होगी जांच शुरू
Bijapur News बीजापुर जिला अस्पताल में नेत्र आपरेशन के बाद कुछ मरीजों के मामले में जटिलता देखने को मिली। मामले की जानकारी मिलते ही आयुक्त सह संचालक के निर्देश पर 9 मरीजों को रायपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया एवं इलाज से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गयीं। मामले की जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय समिति को निर्देश हैं कि वो शीघ्र ही बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू करें।
क्या है पूरा मामला ?
Bijapur News दरअसल, बस्तर संभाग के बीजापुर में 24 अक्टूबर को किए गए आंखों के ऑपरेशन के बाद नौ मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। सिविल सर्जन रत्ना ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की आंखों में संक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न हुई थी। सर्जरी फॉलोअप के दौरान जब चिकित्सकों ने उनकी जांच की तो उनमें सामान्य इन्फेक्शन नजर आया। इसके बाद बेहतर जांच के लिए उन्हें रायपुर भेज दिया गया।
इन्हें भी पढ़ें:
- सीतापुर के सर्किट हाउस के सामने किसानों का प्रदर्शन, धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
- चलती ट्रेन में अचानक बजा फायर अलार्म, बोगी से सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतरे यात्री, भगदड़ के बाद जांच में जुटी RPF-GRP, देखें वीडियो
- महतारी वंदन की ई केवाईसी पर भूपेश बघेल का बयान,रमन सरकार में चुनाव बाद राशन कार्ड काट देते थे

Facebook



