बीजेपी प्रतिनिधि मंडल पहुंचा निर्वाचन आयुक्त कार्यालय, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर की जमकर नारेबाजी

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल पहुंचा निर्वाचन आयुक्त कार्यालय, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर की जमकर नारेबाजी

  •  
  • Publish Date - January 6, 2020 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। एक तरफ जहां नगर निगम मुख्यालय में आज पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय पहुंचकर राज्य निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहा है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में बहुमत के बाद भी बगावत, दो पार्षदों ने भरा अध्यक्ष का नामांकन पत्र

भाजपा के मेयर चुनाव पर्यवेक्षक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आज निर्वाचन आयोग से निश्पक्ष चुनाव की मांग की है। आरोप महापौर के निर्वाचन में धांधली की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें : संन्यास लेते ही इरफान ने खोले कई राज, ग्रेग चैपल पर…

बता दें कि कल से ही बीजेपी ने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव की तिथि बदलने की भी मांग की थी।

ये भी पढ़ें : बाइक, स्कूटी और कार से स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स क…

इसके पहले आज देर रात भाजपा पार्षद गोंदिया से रायपुर लौट आए हैं, सुबह वे शपथग्रहण करने मुख्यालय भी पहुंचे है, शपथ ग्रहण के बाद वे एकात्म परिसर जाएंगें जहां भाजपा प्रत्याशी महापौर और सभापति का नाम तय करेगें।