Tribal CM in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम देकर भाजपा ने साधे ये समीकरण! सरगुजा-बस्तर से लेकर झारखण्ड-उड़ीसा तक BJP की नजर

tribal CM in Chhattisgarh: कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाकर मास्टर स्ट्रोक खेला है।

Tribal CM in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम देकर भाजपा ने साधे ये समीकरण! सरगुजा-बस्तर से लेकर झारखण्ड-उड़ीसा तक BJP की नजर

Tribal CM in Chhattisgarh

Modified Date: December 11, 2023 / 07:47 pm IST
Published Date: December 11, 2023 7:45 pm IST

Tribal CM in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने एक ओर जहां सरगुजा और बस्तर को एक बड़ी सौगात दी है। तो वहीं दूसरी ओर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी वोटर को साधने की कोशिश भी की है । कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाकर मास्टर स्ट्रोक खेला है।

छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी वोटर को यह संदेश देने की कोशिश की है कि सही मायनों में वो ही उनके हितैषी हैं । अब चर्चा इस बात की भी है कि मंत्रिमंडल में कम से कम दो और आदिवासी नेता को जगह दी जाएगी। इधर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार यह बयान दे रहे हैं कि उनकी ही एक मात्र एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों को विशेष महत्व देती है। इसका उदाहरण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रूप में भी देते हैं ।

read more: दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये मतदान कराए भाजपा: अखिलेश

 ⁠

अब छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनकर भाजपा ने एक और उदाहरण पेश किया है । निश्चित रूप से आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका फायदा मिलेगा। और इसका असर झारखंड और उड़ीसा के चुनाव में भी देखने को मिलेगा । दरअसल, कुछ महीनों बाद ही लोकसभा में चुनाव होना है और छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों झारखण्ड और उड़ीसा में आदिवासियों की बहुलता है। ऐसे में भाजपा आदिवासी सीएम बनाकर लोकसभा में भी इसका लाभ लेना चाहती है।

read more: ओला इलेक्ट्रिक का बीते वित्त वर्ष का राजस्व छह गुना होकर 2,782 करोड़ रुपये पर

इधर प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन का कहना है कि उन्होंने योग्य अनुभवी कुशल प्रशासक आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री चुना है। निश्चित रूप से इसका फायदा आदिवासी समाज समेत संपूर्ण छत्तीसगढ़ को होगा ।नितिन नबीन ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल में पुरानों का अनुभव और नए लोगों के जोश का समावेश होगा। मंत्रीमंडल में हमें अनुभव का भी लाभ लेना है और जोश को भी साथ में रखना है । उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है । इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com