Korba to Raipur Train: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की सौगात, कोरबा-रायपुर नये ट्रेन का अरुण साव करेंगे लोकार्पण…
Korba to Raipur New Train साव के द्वारा रेलगाड़ी नम्बर 18252 कोरबा-रायपुर का लोकार्पण करेंगे PM मोदी जी लगातार सौगातें प्रदान कर रहे हैं।
Veteran actress Piper Laurie dies
Korba to Raipur New Train: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश को रक्षाबंधन से पहले केंद्र एक बड़ी सौगात देने जा रही है। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कोरबा-रायपुर एक और नए ट्रेन का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव 29 अगस्त मंगलवार को बिल्हा रेलवे स्टेशन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार साव सुबह 8 बजे बिलासपुर से बिल्हा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 8:40 तक बिल्हा रेलवे स्टेशन पहुचेंगे। जहां साव के द्वारा रेलगाड़ी नम्बर 18252 कोरबा-रायपुर का लोकार्पण करेंगे।
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार सौगातें प्रदान कर रहे हैं। लेकिन यहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में लगी है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के सात स्टेशनों को अमृत भारत मिशन योजना के तहत शामिल किया।
Korba to Raipur New Train: इस योजना के तहत बिलासपुर, रायपुर, तिल्दा-नेवरा, दुर्ग, भिलाई पॉवर हाउस, अकलतरा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इन स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्कलेटर, वेटिंग हाल एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड, पार्किंग स्थान में वृद्वि, प्लेटफार्म एरिया का विस्तार, शेड, स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के वाह्य स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा।

Facebook



