Cabinet ke faisle: मोदी की गारंटी के दो और वादे पूरे, 3100 रुपए की दर से होगा किसानों के धान का भुगतान, CBI करेगी CGPSC में अनियमितता की जांच

Cabinet decisions: बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया गया है। 

Cabinet ke faisle: मोदी की गारंटी के दो और वादे पूरे, 3100 रुपए की दर से होगा किसानों के धान का भुगतान, CBI करेगी CGPSC में अनियमितता की जांच
Modified Date: January 3, 2024 / 07:31 pm IST
Published Date: January 3, 2024 7:09 pm IST

Cabinet ke faisle:  रायपुर। साय कैबिनेट की बैठक में आज मोदी की गारंटी के दो और वादे पूरे किए गए । कैबिनेट की बैठक में सीजीपीएससी की 2021 की परीक्षा में मिली अनियमितता की शिकायत के आधार पर इसका जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया गया है । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत 12 विभागों के 170 पदों पर भरती के लिए चयन सूची जारी की गई थी इसमें बीएससी के अधिकारियों और कांग्रेस के नेताओं के बेटों के सिलेक्शन होने की शिकायत मिली थी । इसके अलावा बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया गया है।

read more:  PM Modi’s Visit Kerala : पीएम मोदी का मिशन साउथ..! केरल के त्रिशूर में किया रोड शो, जनसभा को संबोधित करते हुए किया इन बातों का जिक्र..

इस निर्णय से राज्य शासन द्वारा किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदी का वायदा पूरा हो गया है। बैठक में राज्य के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवारों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया है, इससे राज्य के 67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारी परिवार लाभन्वित होंगे और उन्हें आगामी 5 सालों तक राशन दुकानों से निःशुल्क चावल मिलेगा ।

 ⁠

read more:  UPPSC PCS Exam 2024: युवाओं के लिए बड़ी खबर, परीक्षा के लिए आवेदन हुए शुरू, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी । पिछली सरकार के अन्य भ्रष्टाचारों घोटाले की जांच भी सीबीआई को सौंपी जाएगी? पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इसका निर्णय नहीं लिया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आज की बैठक में एक बहुप्रतीक्षित निर्णय हमारी सरकार ने लिया है। धान खरीदी का रेट फिलहाल तय नहीं हुआ है मगर 3100 रुपए धान खरीदने का जो वादा किया है वह पूरा करेंगे । पहले जिन किसानों ने धान बेच दिया है उनको भी 3100 रुपए से पेमेंट किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बढ़ती नक्सली घटनाओं को लेकर सरकार गंभीर है हम नक्सली उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में CBI पहले भी जग्गी हत्याकांड और विधायक खरीद फरोख्त मामले की जांच की है। 2019 में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में CBI जांच को बैन किया था। अब भाजपा सरकार बनते ही CBI को छत्तीसगढ़ में हरी झंडी मिल गई है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com