Cabinet Minister Kedar Kashyap On Congress: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर FIR को लेकर कैबिनेट मंत्री का शायराना अंदाज, कहा- न भय न भ्रष्टाचार सबसे अच्छी भाजपा सरकार
Kedar Kashyap On Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल पर FIR को लेकर कैबिनेट मंत्री का शायराना अंदाज, कहा- न भय न भ्रष्टाचार सबसे अच्छी भाजपा सरकार
Kedar Kashyap
Kedar Kashyap On Bhupesh Baghel: रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हुई एफआईआर को लेकर लगातार दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में भूपेश बघेल पर एफआईआर को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी, इंकम टैक्स और केंद्रीय जांच एजेंसियों के डर से बहुत से नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेसियों के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पलटवार करते हुए कहते हैं कि भूपेश बघेल के समय में ही जांच शुरू हुई थी। कानूनी मामला है जो सत्य है वो बाहर आए। यदि दोष हो तो उन पर कार्रवाई हो। यदि वो दोष मुक्त हैं तो उनको कानूनी तरीके से बात करनी चाहिए। यह बिलकुल राजनीतिक एफआईआर नहीं है। बीजेपी इस तरह से कोई कृत्य नहीं करती है।
Kedar Kashyap On Bhupesh Baghel: कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई में हेरफेर हुआ है उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के नाते अपनी सत्यता जनता के सामने लानी चाहिए। वहीं उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि न भय न भ्रष्टाचार सबसे अच्छी भाजपा सरकार। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार और घोटालों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। जनता और नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं। लोग स्वतः ही भाजपा से जुड़ रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



