CG Bijali Bill News: इस वजह से अब कम आएगा बिजली बिल, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी प्रति यूनिट राहत
CG Bijali Bill News
रायपुर: प्रदेश में इन दिनों आम बिलजी उपभोक्ताओं को भर भरकम बिजली बिल से दो-चार होना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच कंज्यूमर्स के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। (CG Bijali Bill News) सरकार ने बिल पर राहत का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं को 10-12 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिल सकेगी।
चोरों के हाथ लगा खजाना, सूने घर से पार किया 50 तोला सोना और आधा किलो चांदी.. इतना नकद भी ले उड़े
दरअसल यह राहत बिजली बिल की लागत में आई 16 पैसे की कटौती की वजह से मिलेगी। इससे ईंधन कॉस्ट 14.23 प्रतिशत की जगह 11.43 प्रतिशत लगेगा।

Facebook



