BJP Lok Sabha Election 2024: भाजपा के हारे हुए 36 उम्मीदवार होंगे ‘शेडो MLA’.. लोकसभा चुनाव के लिए मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
CG BJP Shadow MLA
रायपुर: विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक आज क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल की उपस्थिति में हुई। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , विधानसभा में हारे हुए प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे , शिवरतन शर्मा , सौरभ सिंह, कृष्णमूर्ति बांधी , रंजना साहू , देवलाल ठाकुर सरला कोसरिया, विक्रांत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने हार की समीक्षा करते हुए उसकी वजह वरिष्ठ नेताओं को बताई। बैठक में जिन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी को हार मिली है वहां पर भाजपा के छाया विधायकों को संगठन के साथ मिलकर मोदी सरकार के कामों और मोदी की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने को कहा गया है।
बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि किन्ही कारणों की वजह से विशेष परिस्थितियों में 36 विधानसभा में हमारे 36 प्रत्याशियों की हार हुई है। बैठक में छाया विधायकों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। जिन क्षेत्रों में हार हुई है वहां पर पार्टी के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। छाया विधायकों संगठन के कामों से जुड़ कर गतिशीलता बनाए रखने को भी कहा गया है। कुछ प्रत्याशियों ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भीतरघात किए जाने की शिकायत की है जिसे पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए वाले दिनों में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
RJD On Ram Mandir: अयोध्या जाने के सवाल पर तेजप्रताप का बयान.. ‘हम कृष्णभक्त है, वृन्दावन जाते हैं’
बीजापुर से भाजपा के छाया विधायक महेश गागड़ा ने बताया कि अपने अपने क्षेत्रों स्थिति से सभी छाया विधायकों ने वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया है। लोकसभा चुनाव में सभी को संगठन के साथ जोड़कर काम करने का निर्देश मिला है। सभी छाया विधायकों ने आश्वासन दिया है कि लोकसभा के चुनाव में सभी मिलकर काम करेंगे और सभी 11 सीट जीतेंगे।

Facebook



