CG Budget 2023: पूरे प्रदेश में खुलेंगे 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

CG Budget 2023: पूरे प्रदेश में खुलेंगे 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल! CG Budget 2023: CM Bhupesh Baghel Announce 101 New Atmanand School

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 12:49 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 12:58 PM IST

रायपुर: CG Budget 2023 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनत को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।

Read More: CG Budget 2023: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात, कवर्धा में मेडिकल कॉलेज तो प्रदेशभर में खुलेंगे नए 101 आत्मानंद स्कूल

CG Budget 2023 सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे। वहीं, सीएम बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया है। साथ ही बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।

Read More: CG Budget 2023: भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, दुर्ग से नया रायपुर तक मेट्रो लाइन की सेवा 

बजट 2023 के लिए भूपेश बघेल का संबोधन शुरू होने से पहले सदन में भूपेश है तो भरोसा है का नारा गूंजने लगा। कांग्रेस नेताओं ने ये नारा लगाया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक